Saturday , November 8 2025

अर्बन मोबिलिटी इंडिया 2025 : आकर्षण का केंद्र बना यूपीएमआरसी का स्टॉल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) 7 से 9 नवंबर 2025 तक गुरूग्राम, हरियाणा में आयोजित अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) कॉफ्रेंस एण्ड एक्सपो 2025 में हिस्सा ले रहा है। शहरी परिवहन के क्षेत्र में नवाचार, रणनीति और विकास पर चर्चा के इस प्रमुख मंच का उद्घाटन केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया।

उद्घाटन के बाद श्री खट्टर ने यूपीएमआरसी के पवेलियन स्टॉल का दौरा किया। जहां यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने उन्हें लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो नेटवर्क के माध्यम से विकसित की जा रही मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी की योजनाओं एवं उपलब्धियों से अवगत कराया।

श्री खट्टर ने यूपीएमआरसी द्वारा तीनों मेट्रो परियोजनाओं (लखनऊ, कानपुर और आगरा) के कुशल एवं समयबद्ध क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं ने शहरी सार्वजनिक परिवहन को नई दिशा दी है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा का लाभ प्राप्त हो रहा है।

यूपीएमआरसी स्टॉल में नवाचार और तकनीक की मिली झलक 

यूएमआई एक्सपो में यूपीएमआरसी का स्टॉल दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा। यहां कानपुर, लखनऊ और आगरा मेट्रो ट्रेनों के आकर्षक मॉडल्स प्रदर्शित किए गए, जिनसे आगंतुकों को यूपीएमआरसी की विश्वस्तरीय मेट्रो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीकी नवाचारों और यात्री सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही, स्टॉल पर कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति और मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी प्रयासों को भी प्रदर्शित किया गया।

उत्तर प्रदेश में 2047 तक 850 किमी मेट्रो नेटवर्क का लक्ष्य

यूएमआई कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘टियर-2 और टियर-3 शहरों में गतिशीलता के विकल्प’ सत्र को संबोधित करते हुए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, “विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के विजन-2047 को साकार करने हेतु यूपीएमआरसी निरंतर प्रतिबद्ध प्रयास कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार वर्ष 2047 तक राज्य के सात शहरों में लगभग 850 किमी मेट्रो नेटवर्क विकसित किया जाएगा। इनमें से केवल लखनऊ, कानपुर और आगरा में ही लगभग 350 किमी लंबा मेट्रो नेटवर्क का विस्तार होगा।” 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कानपुर और आगरा के शेष सेक्शनों पर निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। भारत सरकार द्वारा मेट्रो परियोजनाओं को अधिक किफायती एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए लागू की गई ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट पॉलिसी (टीओडी पॉलिसी) से नए व्यावसायिक अवसरों और वित्तीय नवाचारों को बढ़ावा मिला है। इसके साथ ही यूपीएमआरसी शहरों में मल्टीमॉडल और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने की दिशा में भी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।”