Sunday , October 19 2025

एस.एल. रहेजा अस्पताल ने लॉन्च किया न्यूरो सपोर्ट ग्रुप ‘हमराही’

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई ने एक उल्लेखनीय न्यूरो सहायता समूह (सपोर्ट ग्रुप) – ‘हमराही’ लॉन्च किया है। जिसका उद्देश्य है, तंत्रिका तंत्र से जुड़े (न्यूरोलॉजिकल) विकारों से ग्रस्त व्यक्तियों और उनकी देखभाल करने वालों को समग्र देखभाल और सहायता प्रदान करना। यह पहल न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग से ग्रस्त लोगों की देख-भाल के आड़े आने वाली परेशानी को दूर करने के साथ-साथ अल्ज़ाइमर, मिर्गी, डिमेंशिया, पार्किंसंस रोग और स्ट्रोक जैसी बीमारियों से जुड़ी नकारात्मक धारणा को दूर करने में मदद करेगी।

एस.एल. रहेजा अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम मुंबई के रहेजा अस्पताल ने एक संवादपरक सत्र के लिए मरीज़ों, देखभाल करने वालों, चिकित्सा विशेषज्ञों और समुदाय को एक मंच पर लाया, जिसमें कला और संगीत चिकित्सा, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और समकक्षों (पीयर) की सहायता जैसी चिकित्सीय गतिविधियों आदि का प्रदर्शन किया गया। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज़ खान ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इस अभियान को लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया।

एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई के निदेशक न्यूरोलॉजी, डॉ. कौस्तुभ महाजन  ने कहा, “न्यूरोलॉजिकल विकार अक्सर मानसिक स्थितियों के साथ-साथ पाए जाते हैं, जिससे मरीज़ों और परिवारों के लिए यह यात्रा बेहद मुश्किल भरी हो सकती है। हमराही केवल सहायता समूह नहीं, बल्कि यह मरीज और देखभाल करने वाले, दोनों का साथी है, जो सुरक्षित, सहानुभूतिपूर्ण वातावरण में मार्गदर्शन, समुदाय और व्यापक देखभाल तक पहुंच प्रदान करता है।”

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता, अरबाज़ खान ने कहा, “यह पहल मेरे लिए बेहद मायने रखता है। आज हमराही का हिस्सा बनना प्रेरणादायक रहा। मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वालों से मिलना, उनके साहस और दृढ़ता को देखना, और इस तरह के समग्र समर्थन के महत्व को समझना, इस बात पर ज़ोर देता है कि जागरूकता और सामुदायिक पहल कितनी महत्वपूर्ण हैं। इससे मुझे शुरुआती सहायता, जागरूकता और समग्र देखभाल के महत्व का अहसास हुआ। एस.एल. रहेजा अस्पताल सिर्फ चिकित्सा ही प्रदान नहीं कर रहा है, बल्कि यह उम्मीद से भरा एक समुदाय भी बना रहा है। मुझे इस सफर में यहां की चिकित्सा टीम के साथ जुड़ने पर गर्व है।”

मुंबई स्थित एस.एल. रहेजा अस्पताल के मुख्य कार्यकारी, डॉ. कुणाल पुनमिया ने कहा, “एस.एल. रहेजा अस्पताल में, हमारा मानना है कि उपचार का मतलब केवल बीमारी का इलाज ही नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य मन, शरीर और हृदय की देखभाल करना भी है। ‘हमराही’, हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण पहल है, जो न्यूरोलॉजी और मानसिक स्वास्थ्य को एक मंच पर लाती है, और इसका उद्देश्य है, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी नकारात्मक धारणा को तोड़कर एक ऐसा समुदाय बनाना, जो इस सफर में साथ-साथ चले।”

मुंबई के अन्य अस्पतालों और केयर होम के मरीज़ और देखभाल करने वाले इस क्यूआर कोड को स्कैन कर हमराही न्यूरो सपोर्ट ग्रुप में मुफ्त में शामिल हो सकते हैं। इससे प्रतिभागियों को आसानी से पंजीकरण करने, सत्रों में भाग लेने और बगैर किसी बाधा के संसाधनों और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त करने में मदद मिलती है।  हमराही समूह के सदस्य, जिसमें एस.एल. रहेजा अस्पताल और अन्य अस्पतालों के मरीज शामिल होंगे, उन्हें रहेजा होम केयर सेवाएँ प्रदान की जाएंगी।