लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति इवेंट और जिंग संस्था द्वारा यूपी दर्शन पार्क गोमती नगर में आयोजित यूपी उत्सव महोत्सव में वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने पर विशेष रूप से जश्न मनाया गया। वहीं सांस्कृतिक मंच पर सलीम अब्बासी के नेतृत्व में कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। विजय कुमार, फैजल, बालकृष्ण, सोनी त्रिपाठी, एजाज, नासिर, साजिद अब्बासी ने किशोर कुमार, मुकेश रफी और मन्ना डे के सदाबहार नगमों को प्रस्तुत किया।
संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रेम चंद श्रीवास्तव, प्रिया सिंह चौहान, अवंतिका सिंह, भूपेंद्र सिंह, नीतू तिवारी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal