Friday , November 7 2025

ओमेक्स ने हरमनप्रीत कौर को बनाया ब्रांड एम्बैसडर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है। कंपनी का कहना है कि यह साझेदारी ओमेक्स की उस सोच को और मजबूत करती है, जिसके तहत ओमेक्स खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

इस मौके पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “ओमेक्स परिवार से जुड़कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। यह कंपनी युवाओं को मज़बूत बनाने, कम्युनिटी को जोड़ने और ऐसी जगहों को डेवलप करने की दिशा में काम कर रही है, जो सपनों को हकीकत में बदलने के लिए इंस्पायर करते हैं।”

ओमेक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी इंस्पिरेशनल क्रिकेट हीरो का हमारे साथ आना हमारे लिए गर्व की बात है। यह साझेदारी हमारे उस विज़न को आगे बढ़ाएगी जिसके तहत हम खेल के साथ अपनी पार्टनरशिप से हम कम्युनिटी को बेहतर बनाते हैं और सभी को ज़्यादा मौक़े देना चाहते हैं।”