अखण्ड आर्यावर्त महासभा की लड़की का शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने बहराइच में मुस्लिम परिवार पर लड़की की ऑनर किलिंग किये जाने का आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दफनाये गये शव को निकाल कर पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की है। ताकि इस मामले का सच सामने लाया जा सके और दोषियों को सजा दी जा सके। ऑनर किलिंग की शिकार लड़की के पिता अपराधिक प्रवृति के होने के कारण इस मामले की शिकायत भारत नमन पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर करने के बाद भी पुलिस रफा-दफा करने का प्रयास कर रही है।
अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने चेतावनी देते हुये कहा कि इस मामले में जल्द ही कार्यवाही नहीं की गयी तो वह सड़क पर उतरने के लिये बाध्य होगी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा है कि बहराइच के थाना मोतीनगर थानान्तर्गत ग्राम अन्डाहन पुरवा परसोहना की रहने वाली 18 वर्षीय फरीन शनिया अपने मनपसन्द लड़के से विवाह करना चाहती थी। लेकिन परिवारवालों के लाख मना करने के बाद जब वह नहीं मानी तो अपराधिक प्रवृत्ति के उसके पिता कमाल खॉ ने अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर बीते 23 सितम्बर की रात उसकी हत्या कर दी। अगले दिन 24 सितम्बर की सुबह 10 बजे से पहले बिना पुलिस को सूचना दिये, पोस्टमार्टम भी नहीं कराया और गांव अन्डाहन पुरवा के कब्रिस्तान में दफना दिया।
श्री त्रिवेदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लड़की के परिवारीजनों ने जिस तरह से आनन-फानन में लड़की की मौत के बाद उसे दफनाना, वह अपने आप में संदेह पैदा करता है कि उसकी हत्या की गयी है। श्री त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा है कि इस मामले में लड़की के शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जाये, ताकि उसकी मौत का सच सामने लाया जा सके।