Wednesday , November 5 2025

35 ने किया महादान, भक्तों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर पर श्री श्याम परिवार के संस्थापक सदस्य स्व. सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 35 लोगों ने महादान किया। कार्यक्रम में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रक्तदानियों का उत्साहवर्धन किया। 

महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन मनीष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल की देखरेख में किया गया। 

कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें निशुल्क परामर्श के साथ, शुगर, बीपी, बीएमडी, ईसीजी, ब्लड प्रेशर आदि की निशुल्क जांच किया गया। श्री श्याम मंदिर से जुड़े हुए भक्तो के लिए प्रत्येक रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया जा रहा है। शिविर संयोजक विपिन अग्रवाल की देखरेख में लगाए गए शिविर में भक्तों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लिया।

कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि मन्दिर प्रांगण में रोज शाम 6 बजे से 8 बजे तक निशुल्क एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ के द्वारा अनेक जटिल बीमारियों का इलाज किया रहा हैं। कार्यक्रम में वीरेंद्र अग्रवाल, अनुराग साहू, विपिन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, करिश्मा उपस्थित रहें।