Saturday , December 27 2025

Lucknow University : स्टूडेंट्स को कैंसर के प्रति किया जागरूक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय के जैव रसायन विभाग ने स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से “मिशन शक्ति 2025” के अंतर्गत कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर मेहरोत्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन छात्रों और समाज को जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

कार्यक्रम में मेदांता और केजीएमयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. रोमा प्रधान और डॉ. मृदुल विभा ने व्याख्यान दिए। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की गई। इस कार्यक्रम में स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. निशा सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य कैंसर की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति लोगों को जागरूक करना है।