लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमा तट पर 9 नवंबर से पर्वतीय छटा बिखरेगी। दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का उद्घाटन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वहीं 18 नवंबर को समापन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह आयोजन उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक जीवन, लोक संगीत और नृत्य परंपरा का जीवंत उत्सव है। प्रतिदिन उत्तराखण्ड से आये छोलिया दल अपने रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित तथा विशेष वाद्य यंत्रो की प्रस्तुति देंगे।

वहीं महोत्सव से पूर्व शुक्रवार को KAFOV वाॅर ऑफ बैंड्स कार्यक्रम में आयोजित किया गया। जिसमें 05 बैंड दल ने फिल्मी गानों तथा अन्य गानों की प्रस्तुतियाँ दी। इस दौरान द मॉर्निंग स्टार, इक्विनोक्स, ओरिजिनल नोट बैंड, त्रिनाद एक्सक्लूजन, रूबरू बैंड दल ने स्टेज पर उत्तराखंडी मेस अप शिव कैलाशों के वासी आदि गानों पर धमाकेदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरजे प्रतीक ने वार ऑफ बैंड्स के दौरान कार्यक्रम का सुन्दर संचालन किया।
जबकि 8 नवंबर को उत्तराखंडी गानों-गुलाबी शरारा, बेडू पाको बारोमासा आदि तथा अन्य हिन्दी, गुजराती गानों पर डांडिया से शाम-ए-अवध गुलजार होगी।
शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद्र पंत ने बताया कि महापरिषद प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड गौरव सम्मान भी दिया जाता है। यह सम्मान उन्हें दिया जाता है जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हों। इस वर्ष यह गौरव सम्मान चार विशिष्ट सम्मानित महानुभावों को प्रथम दिवस प्रदान किया जायेगा। महोत्सव के प्रथम दिवस पर उत्तराखंड दर्पण 2025 स्मारिका (वसुदेव कुटुंबकम विशेषांक) का विमोचन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

महासचिव भरत सिंह बिष्ट ने बताया कि महापरिषद पिछले 77 वर्षों से उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण संवर्धन और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है, महापरिषद उत्तराखण्ड की संस्कृति और कला को संजोने के साथ-साथ उसे भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य कर रही है तथा नए कलाकारों को स्थान देने के लिए भी महापरिषद ने कई प्रतियोगिताएँ शुरू की है।
संयोजक दीवान सिंह अधिकारी ने बताया कि महोत्सव में भारत के विभिन्न प्रांतो की हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पाद, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित जैविक उत्पाद, हर्बल जूस, उत्तराखंड की मिठाई, नैनीताल की नमकीन, कश्मीरी शाल, कालीन, खान-पान के साथ करीब 150 लगाए जाएंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal