लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी में चोरी की वारदात थमती नजर नहीं आ रही है। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के शुभम सिटी में चोरो ने शुक्रवार रात्रि एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत के गहने नगदी व डीवीआर पर हाथ साफ कर दिया।पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख परिजनों और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। चोरी की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर चोरो के फुटप्रिंट और नमूने एकत्र कर जाँच के लिए भेज दिए है।

मूलरूप से हरदोई के थाना पाली निवासी पेशे से अधिवक्ता आनंद कुमार वर्मा अपनी पत्नी आरती और दो पुत्रियों तेजस्वी, सुकृति के साथ शुभम सिटी पंडित खेड़ा में अनुराग श्रीवास्तव के मकान में किराये पर रहते है। पीड़ित के अनुसार पिता के बीमारी की जानकारी होने पर शुक्रवार दोपहर वह अपने परिवार के साथ घर में ताला बंदकर पैतृक गाँव गए थे। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देख जानकारी दी। जिसपर वह वापस लौटे तो घर का सारा सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा था। आलमारी बक्सों के ताले टूटे हुए थे।
पीड़ित के अनुसार चोर उनके घर से करीब 15 लाख रुपये कीमत के गहने, साठ हजार रुपये नगदी और घर में लगे कैमरे का डीवीआर चोरी कर ले गए है। पीड़ित ने कृष्णा नगर थाने पर लिखित शिकायत की है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal