लखनऊ। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि विभिन्न बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक की अवधि के दौरान उत्तर रेलवे ने 500 करोड़ का पार्सल राजस्व सफलतापूर्वक अर्जित करके उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उत्तर रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 के दौरान रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए 430.68 करोड़ रुपए के पार्सल और राजस्व लक्ष्य को वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही प्राप्त कर लिया है।
उन्होंने बताया कि भारतीय रेल के इतिहास में 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल करने वाली उत्तर रेलवे अकेली रेलवे है। अभी तक कोई और क्षेत्रीय रेलवे इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई है। उत्तर रेलवे ने पार्सल और माल राजस्व के क्षेत्र में फरवरी, 2023 तक भारतीय रेल के सभी जोनों में पहला स्थान प्राप्त किया है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने इस उपलब्धि के लिए रेलवे ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और इस उपलब्धि में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।