Sunday , December 28 2025

अग्रसेन सेवा समिति व गायत्री परिवार के शिविर में 27 ने किया महादान

पचपेड़वा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अग्रसेन सेवा समिति एवं गायत्री परिवार पचपेड़वा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राम जानकी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर के ब्लड बैंक की टीम द्वारा आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ. आकांक्षा शुक्ला ने किया।

शिविर में काउंसलर हिमांशु तिवारी, लैब टेक्नीशियन अभिषेक सिंह व सोनम तिवारी तथा सहायक लालू अहमद की सक्रिय मौजूदगी रही। आयोजन विगत वर्षों से निरंतर जारी श्रृंखला का नौवां रक्तदान शिविर रहा। जिसे अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में युवा परिजन आशीष अग्रवाल के विशेष प्रयास से संपन्न कराया गया।

रक्तदान शिविर में लगभग 35 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 27 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर आयोजक आशीष अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से गंभीर रोगियों, गर्भवती महिलाओं, कैंसर पीड़ितों तथा थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में सहभागिता की अपील की।

महादान करने वालों में गैंसड़ी के साहिल सोनी, व्यवसायी दीपक अग्रवाल, मेडिकल स्टोर संचालक दुर्गेश जायसवाल, व्यवसायी ज्योति प्रकाश अग्रवाल, कल्याणपुर के लारेब, स्थानीय निवासी मिथिलेश चौधरी, उपकार, गंगासागर सोनी, भाजपा नेता उमेश पांडे, विक्की गुप्ता, आशीष अग्रवाल, ऋषभ श्रीवास्तव सहित कुल 27 लोग शामिल रहे।