गोंडा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पारिवारिक कलह से परेशान एक सहायक अध्यापक के विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी सामने आ रही है। सहायक अध्यापक का नाम विपिन यादव है।
मूलत: जौनपुर के निवासी विपिन यादव जनपद गोंडा के विधानसभा क्षेत्र मनकापुर के बूथ संख्या 326 पर बीएलओ के रूप में तैनात था। जबकि प्राथमिक विद्यालय जैतपुर, नवाबगंज में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत था। विपिन यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया। घटना 25 नवंबर की है।
जानकारी के अनुसार विषाक्त पदार्थ खाने के बाद विपिन यादव को दोपहर करीब 10:30 बजे स्थानीय गोनार्द हॉस्पिटल, नवाबगंज ले जाया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जब हालत ठीक नहीं हुई तो उसे गोंडा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया।
सहायक अध्यापक विपिन यादव की हालत नाजुक बताई जा रही है। सहायक अध्यापक के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद हैं।
प्रारम्भिक जांच में यह पता चला है कि सहायक अध्यापक पारिवारिक विवाद की वजह से परेशान था। वह पिछले कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सहायक अध्यापक के परिवार, करीबी और रिश्तेदारों से बातचीत की जा रही है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal