Thursday , November 27 2025

डॉ. चंद्र पाल सिंह यादव निर्विरोध चुने गए ICA-AP के चेयरमैन

नई दिल्ली/ कोलंबो (एजेंसी/टेलीस्कोप टुडे)। डॉ. चंद्र पाल सिंह यादव को कोलंबो, श्रीलंका में हुई ICA-AP की 17वीं असेंबली में इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस एशिया-पैसिफिक (ICA-AP) के चेयरमैन के तौर पर बिना किसी विरोध के फिर से चुना गया, जो कोऑपरेटिव्स की सबसे बड़ी ग्लोबल संस्था है।

इस अहम असेंबली में एशिया-पैसिफिक इलाके के 32 देशों के 800 से ज़्यादा डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में रीजनल बोर्ड के लिए 10 डायरेक्टर्स और 2 वाइस-चेयरपर्सन भी चुने गए।

इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (ICA) कोऑपरेटिव्स को रिप्रेजेंट करने वाली सबसे बड़ी संस्था है। जिनकी संख्या दुनिया भर में लगभग 3 मिलियन होने का अनुमान है, जो कोऑपरेटिव्स के लिए और उनके बारे में जानकारी, एक्सपर्टीज़ और मिलकर काम करने के लिए एक ग्लोबल आवाज़ और फोरम देती है।

डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ़ इंडिया (NCUI) के प्रेसिडेंट रह चुके हैं और कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) के चेयरमैन के तौर पर देश भर में उनका बहुत सम्मान है। उन्होंने राज्यसभा और लोकसभा दोनों के मेंबर के तौर पर भी काम किया है। उन्हें बुंदेलखंड इलाके के एक जाने-माने और असरदार नेता के तौर पर जाना जाता है।

खेती और कोऑपरेटिव मूवमेंट में उनके योगदान ने उन्हें दुनिया भर में पहचान और इज्ज़त दिलाई है। दोबारा चुने जाने पर, डॉ. यादव ने कहा, “मैं कोऑपरेटिव सेक्टर में भारत को ग्लोबल लीडर बनाने के लिए कमिटेड हूँ। मेरा मिशन यह पक्का करना है कि हर किसान को कोऑपरेटिव प्लेटफॉर्म से फायदा हो और किसानों की इनकम बढ़ाने का सरकार का विज़न सच हो।”

अपने पुनर्निर्वाचन पर डॉ. यादव ने कहा, “अपने देश में सहकारी आंदोलन की जीत है। मैं अपने देश को सहकारिता के क्षेत्र में विश्व-नेता के रूप में स्थापित करने हेतु समर्पित हूँ। मेरा संकल्प है कि हर किसान तक सहकारी मंच का लाभ पहुँचे और किसानों की आय बढ़ाने का सरकार का संकल्प पूरा हो सके।”

भारत के बड़े कोऑपरेटिव ऑर्गनाइज़ेशन ने एक्टिवली और खास तौर पर हिस्सा लिया, जिससे ग्लोबल कोऑपरेटिव स्टेज पर देश की मौजूदगी और असर और मज़बूत हुआ। भारतीय डेलीगेट्स ने डॉ. यादव को दिल से बधाई दी, दिल से बधाई दी और उनके बिना किसी विरोध के दोबारा चुने जाने का जश्न मनाया।