Friday , November 28 2025

गोदरेज : एआई-संचालित वॉश केयर टेक्नोलॉजी के साथ लांच किया वाशिंग मशीन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रोजमर्रा के जीवन को उन्नत बनाने वाले सार्थक नवाचार के अपने दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाते हुए, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप (जीईजी) के अप्लायंसेज़ बिज़नेस ने अपनी फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन श्रृंखला में एक बड़ी प्रगति करते हुए एआई-संचालित टर्बिडिटी सेंसिंग टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया है। यह नया उत्पाद इस बात को पुष्ट करता है कि जीईजी बुद्धिमान और टिकाऊ प्रौद्योगिकी के माध्यम से उपभोक्ताओं के व्यावहारिक मुद्दों को हल करने के अपने निरंतर प्रयास पर दृढ़ है।

कंपनी का लक्ष्य धुले हुए कपड़ों में अक्सर रह जाने वाले अतिरिक्त डिटर्जेंट अवशेष की अनदेखी समस्या का निवारण करना है। इस नवाचार के माध्यम से, गोदरेज न केवल कपड़ों की देखभाल के मानकों को उन्नत कर रहा है, बल्कि त्वचा की सुरक्षा और वस्त्रों के दीर्घकालिक टिकाऊपन पर भी विशेष बल दे रहा है। एआई-संचालित टर्बिडिटी सेंसिंग टेक्नोलॉजी का कड़ा परीक्षण किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप डिटर्जेंट अवशेष हटाने में 50% तक बेहतर सफाई क्षमता हासिल हुई है। 

यह नवाचार बुद्धिमान ऑटोमेशन को उपभोक्ता-केंद्रित डिज़ाइन के साथ जोड़ता है, और कपड़ों को लंबे समय तक सुरक्षित रखकर स्थिरता को भी बढ़ावा देता है। भारत में डिज़ाइन और निर्मित इन वॉशिंग मशीनों में कई स्मार्ट फीचर्स समाहित हैं। इनमें वॉटर लेवल और लोड सेंसिंग, स्वचालित ड्रम संतुलन, झाग की पहचान (फोम डिटेक्शन), स्पिन गति का अनुकूलन (स्पिन स्पीड ऑप्टिमाइज़ेशन), और स्वचालित टब क्लीन रिमाइंडर शामिल हैं। इन सभी सुविधाओं का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट धुलाई प्रदर्शन और बेहतर परिचालन दक्षता प्रदान करना है।

मनीष शर्मा (प्रोडक्ट ग्रुप हेड – वॉशिंग मशीन, अप्लायंसेज़ बिज़नेस, गॉदरेज एंटरप्राइज़ेज़ ग्रुप) ने कहा, “गोदरेज में हम लगातार उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों का अनुमान लगाने और उन्हें पूरा करने का प्रयास करते हैं। डिटर्जेंट अवशेष एक सामान्य, लेकिन अक्सर नज़रअंदाज़ की जाने वाली समस्या है, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल से पैदा होती है और कपड़ों का रंग फीका पड़ना या कपड़े खुरदरे होना जैसी समस्याओं में झलकती है। हमारी एआई-पावर्ड टर्बिडिटी सेंसिंग टेक्नोलॉजी इस चुनौती का सीधा समाधान है। जो कपड़ों से डिटर्जेंट अवशेष को 50% तक अधिक हटाकर बेहतर फैब्रिक केयर और त्वचा सुरक्षा सुनिश्चित करती है। यह नवाचार हमारे उद्देश्यपूर्ण, ग्राहक-केंद्रित और टिकाऊ तकनीक पर ध्यान देने का प्रमाण है।”