Tuesday , January 13 2026

निबंध प्रतियोगिता में सिया, प्राची, दिव्यांशी अव्वल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर वसुंधरा फाउंडेशन द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज गोमतीनगर में गांधी-बोस-भगत-विवेकानंद: हमारे पथ प्रदर्शक विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। प्रवक्ता मंजरी द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत छात्राओं ने चार नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किये।

निबंध प्रतियोगिता में सिया पांडे, प्राची गुप्ता, दिव्यांशी विजेता रहीं। वसुंधरा फाउंडेशन के रमाकांत श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की व्याख्यानमाला का उद्देश्य महापुरुषों के जीवन के आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना तथा उनसे संबंधित तमाम भ्रांतियों को दूर करना है। विद्यालय की प्रधानाचार्या निताशा सिन्हा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की प्रतिभा निरंतर निखर रही है।