Tuesday , January 13 2026

ग्रामीण सच्चाइयों पर आधारित फ़िल्म ‘मेरा गाँव’ का लखनऊ में भव्य प्रीमियर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ज़ीरो फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “मेरा गाँव” का भव्य प्रीमियर रविवार को गमटीया बैंक्वेट हाल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में फ़िल्म जगत से जुड़े कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

फ़िल्म का निर्देशन रतन शर्मा ने किया है तथा निर्माता दुर्गेश सिंह हैं। “मेरा गाँव” ग्रामीण परिवेश, सामाजिक मूल्यों और ज़मीनी सच्चाइयों को भावनात्मक अंदाज़ में प्रस्तुत करती है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

फ़िल्म में दुर्गेश सिंह, रघुनाथ, उज्ज्वला, कांसिका, राज शुक्ला, कनिष, पुष्पराज, राकेश तिवारी, अभिनव, एस.डी., प्रकाश, अखिलेश श्रीवास्तव, लाल मोहम्मद एवं अंजू रस्तोगी ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। गीतों को प्रशांत साहू और श्वेता साहू ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। कहानी एवं पटकथा नीरज द्वारा लिखी गई है।

सिनेमैटोग्राफी राजेश गौरव और संपादन रोहित श्रीवास्तव ने किया है, जबकि पोस्टर डिज़ाइन अभिषेक त्रिपाठी का है। कार्यक्रम में दीपक त्रिपाठी एवं विशाल ठाकुर की विशेष उपस्थिति रही।

इस अवसर पर ज़ीरो फ़िल्म प्रोडक्शन की आगामी फ़िल्मों “मॉडर्न बहू” और “हम हैं राजपूत” का विधिवत शुभ मुहूर्त भी संपन्न हुआ। जिससे आयोजन और भी यादगार बन गया।