लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का एक हिस्सा तनिष्क ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे को अपना नया चेहरा बनाने की घोषणा की है। यह तनिष्क के आधुनिकता और आत्मविश्वास की ओर बढ़ते कदम का प्रतीक है। अनन्या का ब्रांड के साथ जुड़ना तनिष्क के ज्वेलरी पोर्टफोलियो को दर्शाने के साथ-साथ, आधुनिकता, आत्म-अभिव्यक्ति और प्रासंगिकता पर तनिष्क के बढ़ते फोकस को दर्शाता है। यह साझेदारी आज की आत्मविश्वासी, स्टाइलिश महिलाओं के साथ तनिष्क के गहरे जुड़ाव को भी मजबूत करती है।
इस नई साझेदारी के साथ तनिष्क ने अपने बहुप्रतीक्षित ‘फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स’ की फिर से भव्य शुरूआत की है। तनिष्क का ‘फेस्टिवल ऑफ़ डायमंड्स’ प्राकृतिक हीरों के आभूषणों का साल का सबसे बड़ा उत्सव है। बीते कुछ वर्षों में, यह फेस्टिवल ग्राहकों के लिए तनिष्क के हीरों की अनोखी दुनिया को जानने का एक खास मौका बन गया है। यहाँ आपको रोज़ पहनने वाले आधुनिक गहनों से लेकर किसी बड़े फंक्शन के लिए शानदार डिज़ाइन्स तक, सब कुछ मिलेगा। इस साल ‘फेस्टिवल ऑफ़ डायमंड्स’ आधुनिक और स्टाइलिश, रोज़ाना पहने जाने वाले हीरे के आभूषणों में अपनी बादशाहत को फिर से साबित करता है, जो खास तौर पर आज की आत्मविश्वासी महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।
तनिष्क अपने ‘फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स’ में 10,000 से भी ज़्यादा डायमंड डिज़ाइन पेश कर रहा है। यह रोज़ाना पहने जाने वाले डायमंड ज्वेलरी का सबसे बड़ा और शानदार कलेक्शन है। इसमें कई श्रेणियों में ढेरों विकल्प मौजूद हैं, जैसे: कानों के लिए: ईयररिंग्स, ईयरकफ्स, सुई-धागा, ड्रॉप्स, हूप्स और स्टड्स, साथ ही अंगूठियां, नेकवियर, चूड़ियां और ब्रेसलेट्स जैसे कई अन्य आभूषण भी हैं। मात्र ₹10,000 से शुरू होने वाले डिज़ाइन और डायमंड वैल्यू पर फ्लैट 20% की छूट के साथ, तनिष्क असली हीरो को हर किसी तक पहुँचाना चाहता है, वह भी क्वालिटी और भरोसे से समझौता किए बिना। यह मौका उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो पहली बार हीरा खरीद रहे हैं, या जो शानदार कलेक्शन के शौकीन हैं और अपनी रोज़ाना की स्टाइल में चमक जोड़ना चाहते हैं।
तनिष्क और अनन्या पांडे लेकर आए हैं नया ‘फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स’ कैम्पेन, जो आपके भीतर की मासूम मुस्कान और आज़ादी को सेलिब्रेट करता है। इस कैम्पेन में आप देखेंगे, अनन्या पांडे का एक ऐसा रूप, जो आपको अपनी ही मासूमियत की याद दिला देगा। ये कैम्पेन आपको बताता है कि, हीरे सिर्फ आभूषण नहीं, बल्कि एक एहसास हैं — उस बचपन की बेबाक ख़ुशी का, जो हर महिला के अंदर आज भी कहीं छिपी है।
“अपने भीतर की नन्ही बच्ची को उड़ान दें” की सोच के साथ बनी यह फिल्म दिखाती है कि अनन्या पांडे हीरों के नए डिजाइनों को देखकर कितनी खुश और उत्साहित हैं। फिल्म के अंत में एक प्यारा सा मोड़ आता है, जहाँ पता चलता है कि वह बेफिक्र और नटखट छोटी बच्ची असल में अनन्या ही हैं। यह विज्ञापन आज की महिलाओं के अंदर छुपे बचपन और उनकी मासूमियत का जश्न मनाता है। यह बताता है कि असली हीरे सिर्फ खास मौकों के लिए नहीं होते, बल्कि वे हमारी रोज़ की खुशियों और हमारी अपनी पहचान का हिस्सा हैं। ये हीरे एक महिला की भावनाओं और उसके भरोसे को खूबसूरती से दर्शाते हैं।
इस साझेदारी के बारे में बताते हुए, टाइटन कंपनी लिमिटेड की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पेल्कि त्शेरिंग ने कहा, “फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स, तनिष्क के नैचुरल हीरों से मिलने वाली सच्ची खुशी का उत्सव है। हमारे पास इतने खूबसूरत डिजाइन हैं कि आपको सिर्फ आभूषण खरीदने का ही नहीं, बल्कि अपनी पसंद का हीरा ढूंढने का भी मजा आएगा। अनन्या पांडे हमारे लिए एक स्वाभाविक पसंद थीं। उनका आधुनिक अंदाज़ और स्वभाव ठीक वैसा ही है जैसे आज की महिलाएं आभूषणों को पसंद करती हैं — बिल्कुल सहज और अपनी रोज़ की ज़िंदगी का हिस्सा बनाकर।”
लॉन्च के मौके पर अनन्या पांडे ने कहा, “तनिष्क एक ऐसा ब्रांड है जिस पर हर उम्र की महिलाएं भरोसा करती हैं। यह खूबसूरती और भावनाओं का संगम है, यही बात इस साझेदारी को मेरे लिए बेहद खास बनाती है। मैं काफी समय से तनिष्क के साथ काम करना चाहती थी और इसीलिए यह जुड़ाव मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे इस विज्ञापन की यह बात सबसे अच्छी लगी कि यह हमारे भीतर छिपे बचपन का सम्मान करता है — वही नन्ही बच्ची जिसे चमकती चीज़ें पसंद थीं, जो बेफिक्र होकर सपने देखती थी और बिना डरे अपनी बात कहती थी। ऐसी कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है जो महिलाओं को अपनी अलग पहचान बनाने और हर दिन आत्मविश्वास के साथ जीने की प्रेरणा देती है।”
तनिष्क के ‘फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स’ की एक बार फिर भव्य वापसी हुई है। इसमें ग्राहकों को मिलता है, ऐसे आभूषण चुनने का मौका, जो उनकी अपनी स्टाइल और रोज़मर्रा के खास पलों की चमक बढ़ाते हैं। ‘फेस्टिवल ऑफ़ डायमंड्स’ का हिस्सा बनने के लिए ग्राहक अपने नज़दीकी तनिष्क स्टोर पर जा सकते हैं या घर बैठे तनिष्क की वेबसाइट https://www.tanishq.co.in/festival-of-diamond पर ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal