लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कृषि और निर्माण उपकरणों की वैश्विक अग्रणी कंपनी सीएनएच ने भारत में अब तक की अपनी सबसे बड़ी लडिलीवरी पूरी की है। कंपनी ने महाराष्ट्र के लातूर स्थित देशमुख (मंजरा) समूह को 117 केस आईएच गन्ना हार्वेस्टर और 234 न्यू हॉलेण्ड ट्रैक्टर सौंपे। यह डिलीवरी हाल ही में भारत दौरे पर आए सीएनएच के सीईओ गेरिट मार्क्स की अगुवाई में हुई।
भारत में गन्ना हार्वेस्टर लाने वाली पहली कंपनी के रूप में सीएनएच इस क्षेत्र में अग्रणी है। इसकी टिकाऊ और उच्च-प्रदर्शन वाली मशीनें श्रमिकों की कमी, परिचालन दक्षता और समय पर कटाई जैसी चुनौतियों से निपटने में मदद करती हैं। जो दीर्घकालिक कृषि कीमजबूती के लिए बेहद अहम हैं।
सीएनएच इंडिया के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक नरेंद्र मित्तल ने कहा, “इस क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते हमें देशमुख समूह के साथ साझेदारी कर भारत की मशीनीकरण यात्रा को तेज़ करने पर गर्व है। हमारे ग्राहकों का विश्वास इस बात का प्रमाण है कि सीएनएच उनकी ज़रूरतों के अनुसार भरोसेमंद और उच्च-प्रदर्शन समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है। गन्ना महाराष्ट्र और पूरे भारत में लाखों ग्रामीण परिवारों का जीवन-आधार है। मशीनीकृत कटाई अपनाकर हम इस जीवनरेखा को उत्पादकता बढ़ाकर, समय पर कटाई सुनिश्चित कर और किसानों की आय में सुधार लाकर बदल सकते हैं।”
इस अवसर पर मंजरा समूह के निदेशक धीरज विलासराव देशमुख ने कहा, “हम पिछले एक दशक से सीएनएच उपकरण का उपयोग कर रहे हैं और उनकी मशीनों की गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता ने हमें हमेशा पूरा विश्वास दिलाया है। जब भी हम अपने बेड़े का विस्तार या उन्नयन करने की सोचते हैं, सीएनएच हमारी पहली पसंद रहती है। इस नई डिलीवरी से हमें अपने परिचालन को और मजबूत करने और किसानों व गन्ना क्षेत्र के लिए अधिक मूल्य सृजित करने का विश्वास है।”