लखनऊ। मोटे अनाज यानी मिलेट्स के बारे में जानकारी देने के लिए भारत सरकार के सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकास नगर में किया गया। जिसके तहत बुधवार को वाॅल पेटिंग, स्वच्छता अभियान के महत्व, मोटे अनाज के प्रति जागरूकता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। उप महानिदेशक ने छात्राओं एवं समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई। डाइटीशियन अमरीन कुरैशी, आहार विशेषज्ञ ने आहार में मोटे अनाज जैसे चना, रागी, जौ, कुट्टू, मक्का, कोदो, सांवा आदि के महत्व, बनाने के तरीके एवं इनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया।

प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने बताया कि मानव शरीर में विभिन्न बीमारियों जैसे डायबिटीज, थायरॉइड, लिवर, किडनी आदि से बचाव में भी मिलेट्स बेहद कारगर है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। छात्राओं ने बड़े जोश के साथ अपनी भागीदारी की। इस कार्यक्रम में रजनीश माथुर (उप निदेशक), एके पाण्डेय (नोडल अधिकारी स्वच्छता पखवाड़ा), वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी योगेश भारती, आशीष सक्सेना, शिवानी सक्सेना, प्रवक्ता रसायन विज्ञान मधुलिका चतुर्वेदी, शबनम नकवी, अनु गंगवार, ब्यूटी एवं वेलनेस की कंचन सिंह , रीटेल की मीनाक्षी दुबे आदि मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal