Sunday , November 23 2025

आरएलडीए ने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर शुरू किया एकीकृत स्टेशन सुविधा प्रबंधन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत एक वैधानिक संस्था रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने रेलवे स्टेशन प्रबंधन में बड़ा बदलाव लाने के लिए एकीकृत स्टेशन सुविधा प्रबंधन (आईएसएफएम -इंटीग्रेटेड स्टेशन फैसिलिटी मैनेजमेंट) पहल शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों की बेहतर देखभाल, साफ-सफाई, संचालन और यात्री सुविधाओं को प्रोफेशनल और उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करना है। इसके ज़रिए भारत में यात्रियों के अनुभव को एक नए और बेहतर स्तर तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

एकीकृत स्टेशन सुविधा प्रबंधन – अवधारणा

स्टेशन के पुनर्विकास का काम भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत आने वाले समय में विश्व-स्तरीय स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। ऐसे आधुनिक और सुंदर स्टेशन को बेहतर ढंग से चलाने के लिए उच्च स्तर की हाउसकीपिंग, रख-रखाव और यात्री सुविधाएँ जरूरी होती हैं।

इसी उद्देश्य से एकीकृत स्टेशन सुविधा प्रबंधन (आईएसएफएम) मॉडल लागू किया गया है। इस मॉडल के तहत स्टेशन की सफाई, संचालन व रख-रखाव (O&M) और कमर्शियल गतिविधियों को एक ही सक्षम एजेंसी द्वारा एक साथ प्रबंधित किया जाता है, ताकि सेवाओं की गुणवत्ता उच्च स्तर की बनी रहे। 

गोमती नगर रेलवे स्टेशन: आईएसएफएम की नई शुरुआत

लखनऊ का गोमती नगर रेलवे स्टेशन इस नए और बड़े फ्रेमवर्क को अपनाने वाला देश का पहला स्टेशन है। आरएलडीए ने स्टेशन के लिए आईएसएफएम एजेंसी की नियुक्ति हेतु बोलियाँ आमंत्रित की हैं। हाल ही में पुनर्विकसित किया गया यह स्टेशन अब शानदार लुक, खूबसूरत डिज़ाइन और आधुनिक तकनीक के साथ एक आकर्षक रूप में तैयार है।

खास बातें और सुविधाएं: स्टेशन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और पैसेंजर सुविधाएं हैं, जैसे सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, सीसीटीवी, लिफ्ट और एस्केलेटर।

कमर्शियल अवसर: यह प्रोजेक्ट स्टेशन की जगह के व्यावसायिक उपयोग के माध्यम से कमाई का शानदार अवसर प्रदान करता है। इसमें फ़ूड कोर्ट, रिटेल स्पेस, पार्किंग, विज्ञापन, पेड लाउंज, कियोस्क, क्लोकरूम और ऑफिस जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।

गोमती नगर के बाद अब आईएसएफएम का विस्तार चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी किया जा रहा है। आरएलडीए ने इस स्टेशन पर आईएसएफएम सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एजेंसी चयन हेतु बोलियां आमंत्रित की हैं। यह स्टेशन मध्य मार्ग के पास एक महत्वपूर्ण लोकेशन पर स्थित है, जो चंडीगढ़ और पंचकूला को जोड़ता है। यहाँ से शताब्दी एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें चलेंगी और बड़े पैमाने पर यात्रियों की सुविधा और अनुभव को बेहतर बनाएगी।