लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी नई रियलमी 16 प्रो सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ के तहत रियलमी 16 प्रो+ और रियलमी 16 प्रो को पेश किया गया है, जो प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में फ्लैगशिप स्तर के फीचर्स के साथ उतारे गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह सीरीज़ खास तौर पर युवाओं की फोटोग्राफी और हाई-परफॉर्मेंस जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।
रियलमी 16 प्रो सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया 200 मेगापिक्सल का ल्यूमाकलर पोर्ट्रेट कैमरा है। जो एडवांस्ड एआई फीचर्स के साथ आता है। यह कैमरा बेहतर कलर टोन, शार्प डिटेल और प्रोफेशनल पोर्ट्रेट फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान करता है। वहीं रियलमी 16 प्रो+ में 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है, जिससे लॉन्ग-रेंज फोटोग्राफी और ज़ूम शॉट्स पहले से ज्यादा बेहतर हो जाते हैं।
Realme India के प्रोडक्ट मैनेजर बाजुल कोचर ने बताया कि रियलमी 16 प्रो+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट दिया गया है। जबकि रियलमी 16 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300-मैक्स 5जी चिपसेट मिलता है। दोनों स्मार्टफोन 7000mAh की टाइटन बैटरी के साथ आते हैं, जो लंबे समय तक उपयोग का भरोसा देती है। कंपनी के अनुसार, यह बैटरी हैवी यूज और गेमिंग के दौरान भी बेहतर बैकअप सुनिश्चित करती है।
डिज़ाइन के लिहाज से दोनों फोन प्रीमियम अर्बन वाइल्ड डिज़ाइन में पेश किए गए हैं, जो आधुनिक लुक और मजबूत बिल्ड का संतुलन दिखाते हैं। बड़ी डिस्प्ले, स्लिम प्रोफाइल और प्रीमियम फिनिश के साथ यह सीरीज़ युवाओं को आकर्षित करने की क्षमता रखती है।
कीमत की बात करें तो रियलमी 16 प्रो+ की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये रखी गई है, जबकि रियलमी 16 प्रो की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये तय की गई है। कंपनी ने बताया कि ये स्मार्टफोन जल्द ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही रियलमी ने अपने ऑडियो और टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए रियलमी बड्स एयर 8 और रियलमी पैड 3 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स के जरिए वह युवाओं और टेक-सेवी उपभोक्ताओं को बेहतर टेक्नोलॉजी और वैल्यू फॉर मनी अनुभव देना चाहती है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal