Saturday , January 10 2026

AKTU : राष्ट्रीय युवा दिवस पर होगा फॉर स्वदेशी का आयोजन


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एवं संबद्ध संस्थानों में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को रन फॉर स्वदेशी (स्वदेशी संकल्प रैली) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

युवाओं में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों की प्रेरणा एवं स्वदेशी उत्पादों, टीम भावना और राष्ट्र के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जाएगा। जिसमें दो, तीन एवं पांच किलोमीटर की दौड़, प्रेरक भाषण, स्वदेशी जागरूकता गतिविधियों के अलावा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया जाएगा।