Thursday , November 14 2024

वेलसन मेडीसिटी : जागरूकता वॉकथान में उमड़ी भीड़

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। वेलसन मेडीसिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार को वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर जागरूकता वॉकथान का आयोजन किया गया। इस वॉकथान का उद्देश्य आम जनता को जागरूक किया जाए था कि वो अपने हार्ट को स्वस्थ कैसे रखें, जन साधारण को बताना है कि वो स्वस्थ हार्ट के लिए अपनी जीवन शैली को नियमित करें और व्यायाम, भोजन एवं दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि स्वस्थ तन ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। पार्षद रजनी अवस्थी एवं वेलसन हॉस्पिटल के चेयरमैन डाक्टर शैलेश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर वॉकथान रवाना किया।

 इस अवसर पर वेलसन हॉस्पिटल के कार्डियक साइंसेज विभाग के चेयरमैन डाक्टर मोहम्मद मुबीन, कार्डियोलॉजी विभाग के निदेशक डॉक्टर सतेंद्र तिवारी, सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मोहम्मद तारिक अली, कंसल्टेंट डॉ. गौरव पांडे ने भाग लिया। सभी कार्डियक साइंसेज के चिकित्सकों ने जनता को बताया कि कैसे आप अपने ह्रदय को स्वस्थ रखें और कैसे अपनी दिनचर्या को ठीक करें।