Monday , January 12 2026

सक्षम भारत पुरस्कार से सम्मानित हुईं हुनरमंद महिलाओं सहित 35 हस्तियां

 

तोशानी, मंजरी, रितु, शुभांगी व अनिता ने बताये व्यावसायिक गुर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लेट्स गिव होप फाउण्डेशन की ओर से संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह गोमतीनगर में आयोजित कार्यक्रम में हुनरमंद और प्रेरक प्रोफेशनल्स को सक्षम भारत पुरस्कार-2026 से नवाजा गया।‌ इस मौके पर चली कार्यशाला में विशेषज्ञों ने महिलाओं के लिये आजीविका विकास के अवसर विषय और कौशल पर विचार रखकर उपस्थित महिलाओं को प्रेरित किया।

यहाँ सक्षम भारत पुरस्कार पाने वालों में शिक्षाविद् मंजू सिन्हा, नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डा. पूजा कानोडिया, कथक नृत्यांगना रतन सिस्टर्स: ईशा-मीशा रतन, अयोध्या की गायिका व गीतकार संजोली पांडे, स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डा. एकता चौधरी, सेवा निकेतन आश्रम ट्रस्ट की डा. आशा सिंह, व्यवसायी अर्चना मिश्रा, सार्वजनिक भाषण विशेषज्ञ कविता चौबे, कंपनी सेक्रेटरी व हस्तशिल्पी प्रीति शर्मा, शिक्षिका डॉ. आफिया बानो, सरिता गौतम, संज्ञा शर्मा, रिजवाना परवीन, समाजसेवी पूनम कुमारी, अंजलि श्रीवास्तव और सेल्फ डिफेंस ट्रेनर दीक्षा सैनी सहित प्रमुख महिला विभूतियां शामिल रहीं। 

इसके अलावा प्रीति कश्यप, वंशिता रावत, अनीता सरोज, शिवानी प्रजापति, सिमरन यादव, शालिनी कश्यप, प्रियंका पाल, आकांक्षा तिवारी, अनीशा बिष्ट, प्रज्ञा साहू, शबाना, मान्या सिंह, नागेंद्र, वसन गिरि, हिमांशु सिंह, अजय भी सम्मानित हुए। इनके साथ ही केजीएमयू के डा. गौरव मिश्रा, व्यवसायी विशाल सिंह, सहायक प्रोफेसर कुणाल दीक्षित, स्टेट ला ऑफिसर हाईकोर्ट शिव प्रसाद कुशवाहा, सोशल ऑडिट कमेटी सदस्य कुंदन सैनी, सीनियर आई कन्सलटेन्ट आशीष श्रीवास्तव, व्यवसायी प्रशांत राय, स्टोरी टेलर जीतेश श्रीवास्तव को भी यह सम्मान प्रदान किया गया।

मानसी शर्मा व प्रियांशी के गणेश वंदना नृत्य से प्रारम्भ हुए समारोह में फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष मौर्या ने गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश भर में सक्षम स्किल सेंटर स्थापित करके मध्यम एवं निम्न वर्ग की महिलाओं और युवाओं को कौशल परख शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। कार्यशाला में जरी जरदोजी चिकनकारी विशेषज्ञ तोशानी, मेकअप आर्टिस्ट मंजरी जायसवाल, ग्राफिक व वीडियो एडिटर रितु पांडे, फोटोग्राफर शुभांगी मौर्य और नवाचारी शेफ अनिता शर्मा ने अपने अनुभव साझा किये।

उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं अपने कौशल को पहचानकर व्यवसाय में बदल सकती हैं और घर से ही सफलता प्राप्त कर सकती हैं। वक्ताओं ने व्यावहारिक व्यावसायिक युक्तियां भी समझायीं जो महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद कर सकती हैं। कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं ने वक्ताओं से सवाल पूछे और अपने अनुभव साझा किये। यह एक बहुत ही प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सत्र रहा। इस अवसर पर संस्था की गतिविधियों का वृत्तचित्र भी दिखाया गया।