लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल ने बुधवार को गोसाईंगंज ब्लाक के कटरा बक्कास हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर (आरोग्य केन्द्र) का भ्रमण कर जनसमुदाय को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं पर जानकारी प्राप्त की। उनके साथ उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के अधिशासी निदेशक डा. बसंतकुमार एन. और स्वास्थ्य विभाग के जनपद व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौजूद रहीं।
मिशन निदेशक ने कहा कि “जनसमुदाय को उनके घर के समीप व्यापक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के उद्देश्य से उपकेन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आयुष्मान भारत के अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर (आरोग्य केन्द्र) के रूप में सुदृढ़ किया गया है। इन केन्द्रों में प्रोत्साहक, रोग निवारक, उपचारात्मक, पुनर्वास एवं देखभाल सेवायें प्रदान की जा रही हैं।”
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के माध्यम से जन समुदाय को निम्न सेवायें प्रदान की जा रही हैं –
• गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल
• नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल
• बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल
• परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल
• संचारी रोगों का प्रबंधन-राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम
• वाह्य रोगियों के साधारण बीमारियों का उपचार
• गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का रक्तचाप, मधुमेह एवं तीन प्रकार के सामान्य कैंसरों (मुँह, स्तन एवं गर्भाशय) की स्क्रीनिंग व मुख स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाएं
• मानसिक स्वास्थ्य सेवायें
• नेत्र, नाक, कान सम्बन्धित प्राथमिक सेवाएं
• वृद्वावस्था से सम्बन्धित प्राथमिक सेवायें
• आकस्मिक ट्रामा सम्बन्धित सेवाएं
• हीमोग्लोबिन की जाँच
• मूत्र द्वारा गर्भ की जाँच, यूरिन डिपेस्टिक द्वारा (अल्बोमिन एवं ग्लूकोस की जांच), ब्लड ग्लूकोज- ग्लूकोमीटर
• मलेरिया की जाँच हेतु स्लाइड बनाना, कालाजार के रैपिड टेस्ट
• क्षय रोगियों की जांच हेतु बलगम जाँच हेतु सैम्पल एकत्र करना
• स्वस्थ्य जीवन शैली को अपनाने हेतु योग-व्यायाम का प्रशिक्षण प्रदान करना
• रोग की जटिलता की स्थिति में संदर्भन और टेली मेडिसिन की सेवा प्रदान करना
मिशन निदेशक ने आशा और आशा संगिनी से मिलकर क्षेत्रीय स्तर पर कार्य संपादन में आ रही परेशानियों पर जानकारी प्राप्त की। आशा प्रोत्साहन राशि के नियमित भुगतान को किस प्रकार सरल बनाया जाये, जिससे आशाओं को ससमय भुगतान प्राप्त हो सके, इस पर भी चर्चा की गई। लाभार्थियों के आभा आईईडी बनाने को गति देने के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकत्री और जनपदीय अधिकारियों से चर्चा की गई। भ्रमण के दौरान डा. पिंकी जोवल ने आशा कार्यकत्रियों से संवाद स्थापित कर भुगतान व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने पर सुझाव प्राप्त किया। साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी और ब्लाक प्रोग्राम मैनेजमेंट इकाई को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए अनिवार्य “आभा आईडी” से आमजन को आच्छादित करने के प्रदेशव्यापी अभियान को गति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।