Friday , January 10 2025

भाषा विश्वविद्यालय : औद्योगिक कार्यशाला में महिलाओं को दी ट्रेनिंग


लखनऊ। ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय एवं एम संस्था (AIM) द्वारा संयुक्त रूप से अल्लू नगर गांव के आँगनबाड़ी केंद्र में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत कुलपति प्रो. एनबी सिंह की अध्यक्षता में औद्योगिक कार्यशाला आयोजित की गई। संयोजिका डॉ. रुचिता सुजॉय चौधरी ने कार्यशाला और आयोजन की रूपरेखा तैयार की। कार्यशाला के अंतर्गत मेंहदी लगाना, सिलाई कढ़ाई आदि की ट्रेनिंग दी गई। कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को स्वाबलंबी बनाना था। कार्यशाला में डॉ. काज़िम रिज़वी ने महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला में डॉ. अभय कृष्णा यादव, मोहसिन हैदर, गौरी दीक्षित, यशश्वी सक्सेना, पूजा यादव, कुनाल ने विशेष सहयोग किया।