Thursday , January 9 2025

रैली निकालकर संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. ऋतु श्रीवास्तव, एवं गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से मलेरिया निरीक्षक असरा द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत रैली निकाली गई। अभियान में क्षेत्रीय पार्षद अनुराग मिश्रा, चौक सुपरवाइजर अजय शंकर, नगर निगम बीट प्रभारी विकास कुमार के सहयोग से मच्छरों के ब्रीडिंग स्थल की जांच एवं विनिष्टीकरण करते हुए संचारी रोगों डेंगू -मलेरिया की रोकथाम व बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

पार्षद अनुराग मिश्रा ने कहाकि सरकार चाहती है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहें इसी मंशा को लेकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसीक्रम में जागरूकता की दृष्टि से रैली एवं प्रचार-प्रसार का आयोजन किया गया है। निश्चित ही इस आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता व जन सहभागिता पर जोर रहेगा। इस अभियान में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना के बीसीसीएफ को मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके द्वारा घर-घर भ्रमण कर डेंगू मलेरिया के नियंत्रण एवं उपचार की जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर एंबेड के क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कहाकि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारी विशेषकर डेंगू, मलेरिया को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि घर के आसपास कभी भी पानी इकट्ठा ना होने दें। बारिश के पहले घर के गमलों को ढककर रखें, घरों में रखे कूलर के पानी को नियमित रूप से बदलें और रात को सोते समय मच्छरदानी का अवश्य उपयोग करें। इस अवसर पर चौक थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने कहाकि बरसात के मौसम में नगर निगम, नगरीय मलेरिया इकाई एवं एम्बेड कार्यकर्ताओं द्वारा संचारी रोगों के प्रति जागरूकता का यह अभियान एक सराहनीय प्रयास है। हम सभी को खुद अपने घरों के आसपास विशेष साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। नाले नालियों आदि में पानी एकत्रित न होने दें ,यही से बीमारियों की उत्पत्ति होती है, इनसे खुद बचें और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर बीसीसीएफ अर्चना निगम, शैलजा शुक्ला, शकील, आशीष, राजेंद्र, दिलीप, अनिल, रितिक, रामराज, अर्जुन ,प्रदीप, थारु, विद्यासागर तिवारी, मुकेश आदि उपस्थित रहे।