Thursday , January 15 2026

आराधना मिश्रा व प्रमोद तिवारी ने दी बकरीद की मुबारकबाद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने लोगों को बकरीद पर मुबारकबाद दी है। आराधना मिश्रा मोना व प्रमोद तिवारी ने खासकर मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद देते हुए कहा है कि यह त्यौहार इंसाफ तथा नेकनीयती के रास्ते पर चलते हुए हमें जुल्म और ज्यादती के खिलाफ कुर्बानी के जज्बे की सीख दिया करता है। कुर्बानी का मुद्दस त्यौहार हमें आपसी प्रेम तथा सांम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे के लिए भी एकजुट बने रहने का पैगाम दिया करता है। उन्होनें लोगों से कहा है कि कुर्बानी के त्यौहार पर मुल्क और समाज की भलाई के लिए एक साथ आगे बढ़ने का जज्बा मजबूत बनाना ही हिन्दुस्तान की दुनिया में सबसे खूबसूरती का पैगाम है।