Wednesday , January 14 2026

SBI : विश्व हिंदी दिवस पर कवि-सम्मेलन में किया सरस काव्य-पाठ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे, महाप्रबंधक अनिल कुमार, महाप्रबंधक राजीव कुमार एवं महाप्रबंधक कौशलेन्द्र कुमार की उपस्थिति में हुआ। कवि सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। 

मुख्य महाप्रबंधक ने आमंत्रित कवियों को स्मृति-चिह्न प्रदान किया एवं भारतीय स्टेट बैंक परिवार के लिए समय निकालने और अपने सरस काव्य-पाठ के लिए कविगणों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इस कवि-सम्मेलन में, हास्य-व्यंग विधा के राष्ट्रीय स्तर के कवि सर्वेश अस्थाना एवं डॉक्टर पंकज प्रसून, अपनी मुक्तकों के लिए प्रख्यात सुखदेव पांडेय ‘सरल’, ‘रानी लक्ष्मीबाई सम्मान’ प्राप्त प्रसिद्ध गजल गायिका डॉक्टर मालविका हरिओम तथा कानपुर के प्रसिद्ध कवि अंसार कम्बरी ने सरस काव्य पाठ किया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के उप महाप्रबंधकगण एवं सहायक महाप्रबंधकगण, बैंक स्टाफ सदस्य और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, लखनऊ के सदस्य बैंकों व बीमा कंपनियों के स्टाफ भी उपस्थित रहे।

अंत में उप महाप्रबन्धक एवं मंडल विकास अधिकारी धीरेन्द्र महे ने कवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह विशिष्ट काव्य-संध्या समस्त श्रोतागणों की स्मृतियों में लंबे समय तक दर्ज रहेगी। यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उन्होंने राजभाषा विभाग की प्रशंसा करते हुए इसे आगे भी जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबन्धक (राजभाषा) दिवाकर मणि ने किया।