लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। द ग्रीन प्लैनेट लॉन, शुक्ला चौराहा नहर रोड, जानकीपुरम विस्तार में प्रगति इवेंट द्वारा आयोजित यूपी महोत्सव अपने आकर्षक और रंगारंग स्वरूप के कारण लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। महोत्सव में झूले, मस्ती और विविध व्यंजनों से सजे फूड जोन पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
लोगों ने कश्मीर से आए शॉल, स्वेटर, कालीन और फर्नीचर में विशेष रुचि दिखाई और जमकर खरीदारी की। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने महोत्सव की रौनक को और बढ़ा दिया।

महोत्सव के मंच पर गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा ‘बसंत बहार’ के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला का प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यशाला में संस्थान की निर्देशिका रंजना मिश्रा द्वारा सिखाए गए गीतों को सभी प्रतिभागी कलाकारों ने अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए स्वराज्य और राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ लोक एवं पारंपरिक गीतों— “देसवा आपन हम बचइबे सब जतनिया कइके,” “चलै महादेव गौरा बियाहन,” “आज हमका दिहू वरदान,” “राजा जनक जी के,” “गंगा नहाए,” “गोकुल में बाजेला बधइया” सहित अनेक गीतों की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।

इस प्रस्तुति में अल्पना श्रीवास्तव, प्रतिमा त्रिपाठी, नीलम तिवारी, माधुरी सिंह, लता तिवारी, रीना सिंह, शशि सिंह, अवनीश शुक्ला, अमिता दिवेदी, निकिता मिश्रा, रमा सिंह, सुषमा, कविता सिंह, नवनीता जाफा, गोपाली चंद्रा, सरिता अग्रवाल, वीना सक्सेना, साधना कपूर, सुनीता निगम, शशि वर्मा सहित कई कलाकारों ने सहभागिता की। ढोलक पर छवि प्रकाश और हारमोनियम पर आकाश तिवारी ने संगत की।
सांस्कृतिक संध्या में संस्कृति श्रीवास्तव ने अपने नृत्य से अद्भुत समां बांधते हुए दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। गार्गी द्विवेदी का कथक नृत्य दर्शकों को विशेष रूप से पसंद आया। हर्षाली की प्रस्तुति ने भी खूब सराहना पाई। वहीं शुभम गौतम ने भरतनाट्यम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अर्निका वेस्ट एवं आरोही राज द्वारा प्रस्तुत कथक नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को महोत्सव के उपाध्यक्ष एन.बी. सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यूपी महोत्सव में कला, संस्कृति और मनोरंजन का यह संगम दर्शकों के लिए यादगार बनता जा रहा है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal