लखनऊ। कहीं सीवर लाइन फंटने से सड़क धंस रही है कहीं किसी और कारणों से। राजधानी में चंद दिनों की बरसात ने सीवर लाइन डालने, चैंबर बनाने व सड़क निर्माण में बरते गए भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है। शहर भर में सीवर लाइनों में लीकेज से सड़कें धंस रही हैं। राहगीरों की जान जोखिम में पड़ गई है। यूं कहें कि शहर की सीवर लाइन व सड़कें मौत का कुंआ बन गई हैं। लेकिन जिम्मेदारों को बिल्कुल भी इसकी फिक्र नहीं है। बुधवार को सड़क धंसने से कार समेत चार सवार गड्ढे में गिर गए। गुरुवार को आशियाना में बाइक सवार अपने वाहन समेत धंसी सड़क में समा गया। वहीं
भारी बारिश के चलते व्यस्त गोखले मार्ग पर सीवर लाइन फटने से सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। जलकल विभाग के महाप्रबंधक राम कैलाश ने बताया सीवर लाइन काफी पुरानी है। बारिश की वजह से काफी पुरानी इस सीवर लाइन के आस-पास की बलुई मिट्टी खिसक गई और जिसके कारण सड़क धंस गई। सुएज इंडिया को मेंटीनेंस के लिए कहा गया है। जबकि सुएज इंडिया के मुताबिक प्राथमिक जांच में सड़क धंसने का मुख्य कारण भारी बारिश पाया गया है। यह सीवेज लाइन सुएज इंडिया के लखनऊ के सीवेज मेंटेनेंस का काम देखने से काफी पहले बनाई गई थी। जानकारी मिलने पर सुएज इंडिया की टीम ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभावित इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है। सुएज इंडिया के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है ताकि तत्काल इस जगह की रिपेयरिंग का काम शुरू किया जा सके। सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने बताया, “नागरिकों की सुरक्षा व सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी टीम यथाशीघ्र सड़क को उसकी सामान्य स्थिति में बहाल करने के लिए काम कर रही है।”