Monday , January 26 2026

टाटा स्टील मास्टर्स: गुकेश की जोरदार वापसी, फेडोसेव को हराया, प्रज्ञानानंद और एरिगैसी ने ड्रॉ खेला

नई दिल्ली : मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने टाटा स्टील मास्टर्स 2026 में शानदार वापसी करते हुए रविवार को रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिमीर फेडोसेव को मात दी। लगातार दो हार के बाद यह जीत गुकेश के लिए बेहद अहम रही। काले मोहरों से खेलते हुए 19 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने रणनीतिक और टैक्टिकल खेल का शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ गुकेश चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।इससे पहले खराब दौर से गुजर रहे गुकेश के लिए यह मुकाबला आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित हुआ, जिसमें उन्होंने अंततः टैक्टिक्स के दम पर बाज़ी मारी।इस बीच, एक ऑल-इंडिया मुकाबले में अर्जुन एरिगैसी और अरविंद चितंबरम के बीच मुकाबला रोमांचक ड्रॉ पर समाप्त हुआ और दोनों खिलाड़ियों को आधा-आधा अंक मिला।वहीं आर. प्रज्ञानानंद ने 14 वर्षीय ग्रैंडमास्टर यागिज़ कान एरदोग्मस के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद ड्रॉ हासिल किया। उल्लेखनीय है कि एरदोग्मस ने इससे पहले अर्जुन एरिगैसी को हराकर टूर्नामेंट में सबको चौंका दिया था।टूर्नामेंट में नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव अब भी 5.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, हालांकि उन्हें इस दौर में अनिश गिरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। डच ग्रैंडमास्टर अनिश गिरी ने काले मोहरों से खेलते हुए उज़्बेक खिलाड़ी को शिकस्त दी।जावोखिर सिंदारोव ने विन्सेंट कीमर के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत रखी।सोमवार को टूर्नामेंट का विश्राम दिवस रहेगा। इसके बाद मंगलवार को होने वाले नौवें दौर में भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले इस प्रकार होंगे—गुकेश बनाम मैथियास ब्लूबाउम,प्रज्ञानानंदा बनाम अरविंद चितंबरम,और अर्जुन एरिगैसी बनाम हैंस मोके नीमन।