Sunday , January 25 2026

PhonePe ने सेबी के पास फाइल किया अपडेटेड  डीआरएचपी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया से हाल ही में मंज़ूरी मिलने के बाद, फ़ोन पे ने अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिया है। जिससे यह अपनी बहुप्रतीक्षित पब्लिक लिस्टिंग के और करीब आ गया है। कंपनी, जिसने शुरू में सितंबर 2024 में गोपनीय आईपीओ पेपर फाइल किए थे, अब जल्द ही मार्केट में डेब्यू करने की उम्मीद है।

यूडीआरएचपी के अनुसार, पब्लिक ऑफरिंग एक ऑफर फॉर सेल होगा, जिसका नेतृत्व मेजॉरिटी शेयरहोल्डर वॉलमार्ट के साथ-साथ टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे अन्य प्रमुख निवेशक करेंगे। एनपीसीआई के हालिया डेटा के अनुसार, फ़ोन पे वैल्यू के हिसाब से 48% से ज़्यादा मार्केट शेयर के साथ भारत के यूपीआई सेक्टर पर हावी है, जिसने अकेले दिसंबर में 9.8 बिलियन ट्रांजैक्शन प्रोसेस किए।

कंपनी ने हाल के सालों में अलग-अलग रेवेन्यू सोर्स के साथ तेज़ी से बढ़ते रेवेन्यू दर्ज किए हैं, साथ ही अपने फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में भी लगातार सुधार किया है। अपने मुख्य पेमेंट बिज़नेस के अलावा, फ़ोन पे ने सफलतापूर्वक लेंडिंग और इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन वर्टिकल में भी विस्तार किया है, जो सिर्फ़ तीन सालों में इसके कुल रेवेन्यू का 10% हो गया है। यह रणनीतिक विस्तार कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ और इसके लगातार बेहतर होते फाइनेंशियल प्रोफाइल का एक मुख्य कारण रहा है।