लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर, 24 से 26 जनवरी तक “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश” के थीम के तहत मनाए जा रहे उत्सव के हिस्से के रूप में 25 जनवरी को अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में मुख्य सचिव इलेवन (सीएस इलेवन) और एसबीआई इलेवन के बीच एक मैत्रीपूर्ण टी20 क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल ने कार्यक्रम में भाग लिया और भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे के साथ टॉस किया। उन्होंने विजेता ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। उत्तर प्रदेश दिवस पर इस आयोजन के लिए भारतीय स्टेट बैंक की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ एकता, खेल भावना को बढ़ावा देती हैं और विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश के दृष्टिकोण में योगदान देती हैं। साथ ही राज्य के विकास में भारतीय स्टेट बैंक की भूमिका को भी स्वीकार किया।
सीएस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाए। जवाब में एसबीआई इलेवन ने शानदार खेल दिखाया लेकिन 20 ओवर में 148 रन ही बना पाई। सीएस इलेवन ने 4 रन से मैच जीत लिया।
मैच अवार्ड्स:
– मैन ऑफ द मैच: वसंत
– सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: विकास तिवारी
– सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: विशाल श्रीवास्तव
– सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक: पुंज हेमकर
– सर्वश्रेष्ठ खेल भावना: धीरेंद्र सचान
अपर मुख्य सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने कहा, “दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना और उत्साह के साथ मैच खेला। मैं भारतीय स्टेट बैंक को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद देता हूं और भविष्य में इस तरह के आयोजनों में सहयोग की उम्मीद करता हूं।”
भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे ने राज्य सरकार को इस अवसर पर भाग लेने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन शारीरिक फिटनेस, सकारात्मक जुड़ाव और मजबूत संस्थागत संबंधों को बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश और एसबीआई के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जिनमें नवनीत सहगल (सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव), अनुराग यादव (प्रधान सचिव), पंकज यादव (सचिव), धीरेंद्र सिंह सचान (विशेष सचिव), अनिल कुमार, महाप्रबंधक (नेटवर्क-I), एसबीआई, राजीव कुमार, महाप्रबंधक (नेटवर्क-II), एसबीआई, कौशलेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (नेटवर्क-III), एसबीआई शामिल थे। ये सभी वरिष्ठ अधिकारी पूरे मैच के दौरान उपस्थित रहे और मैदान पर ऊर्जा और उत्साह बढ़ाते रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal