रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ साबित कर दी है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुई यह फिल्म नए साल 2026 में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। एक महीने से ज्यादा समय सिनेमाघरों में बिताने के बाद भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही और अब इसने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।पांचवें हफ्ते में भी कायम रफ्तारसैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के 35वें दिन 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो 34वें दिन की कमाई के बराबर है। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 790.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ हिंदी भाषा में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 10.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। खास बात यह है कि फिल्म के पांचवें हफ्ते का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है, जो अब तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए पहली बार हुआ है।’धुरंधर’ के नाम नया इतिहासरिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचवें सप्ताह में करीब 51.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ‘धुरंधर’ ने इस अवधि में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म का जलवा सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनियाभर में इसने करीब 1,233 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई कर ली है। अब बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की इस बादशाहत को चुनौती देने के लिए प्रभास की ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई फिल्म ‘धुरंधर’ की इस ऐतिहासिक रफ्तार को रोक पाएगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal