Saturday , January 18 2025

Honda ने लॉन्च की नई प्रीमियम मोटरसाइकिल CB650R और CBR650R

गुरुग्राम (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज में दो नए मॉडल CB650R और CBR650R लॉन्च किए हैं। ये दोनों बाइक स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण पेश करते हुए मोटरसाइकिल प्रेमियों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करेंगी। ग्राहक अब इन नई बाइक्स को अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। इनकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। होंडा के ये नए मॉडल निश्चित रूप से प्रीमियम बाइकिंग के क्षेत्र में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेंगे।


इस लॉन्च पर एचएमएसआई के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, ‘’हमें भारत में CB650R और CBR650R के नए एडिशन लॉन्च करने की खुशी है। भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, और हाई परफॉर्मेंस वाली, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस बाइक्स की मांग बढ़ रही है। एचएमएसआई में हम ग्राहकों की इन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विश्व स्तरीय प्रोडक्ट्स लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें भरोसा है कि ये नई बाइक्स प्रीमियम मोटरसाइकिलिंग के अनुभव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।”
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा, “CB650R और CBR650R को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। ये मोटरसाइकिलें उन प्रीमियम ग्राहकों के लिए बनाई गई हैं, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस, एडवांस्ड तकनीक और स्टाइलिश डिजाइन को प्राथमिकता देते हैं।”
उन्होंने कहा, “अडवेंचर के शौकीन ग्राहकों के लिए भी एक अच्छी खबर है। पहले से बुक की गई NX500 की डिलीवरी इसी महीने (जनवरी 2025) से शुरू हो रही है।एचएमएसआई में हम बाइकिंग प्रेमियों की जरूरतों और इच्छाओं को समझते हैं। नई CB650R और CBR650R इन्हीं उम्मीदों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई हैं।”
उन्‍होंने बताया कि इन बाइक्स की बुकिंग बिगविंग डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है और इनकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। उन्होंने भरोसा जताया कि ये मोटरसाइकिलें न सिर्फ ग्राहकों के राइडिंग अनुभव को बेहतरीन बनाएंगी, बल्कि प्रीमियम बाइक सेगमेंट में होंडा की पहचान को और मजबूत करेंगी।
उन्होंने कहा, “हम अपने ग्राहकों के साथ इस रोमांचक यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और आने वाले समय में और भी उपलब्धियां हासिल करने के लिए तत्पर हैं।”

नई होंडा CB650R, CBR650R: कीमत और उपलब्धता

नई होंडा सीबी650आर की कीमत 9.20 lakh लाख रुपये और CBR650R रुपये की खुदरा कीमत 9.99 lakh लाख होगी। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं। इन प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बुकिंग अब पूरे भारत में सभी बिगविंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है। इन्हें होंडा बिगविंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट (www.HondaBigWing.in) के माध्यम से ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। नई CB650R और CBR650R की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।