Tuesday , January 7 2025

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इकाई का शपथ ग्रहण समारोह जुलाई में

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी की अध्यक्षता में गुरुवार को लखनऊ इकाई के पदाधिकारियो की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि लखनऊ इकाई का शपथ ग्रहण समारोह जुलाई में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल होंगे। लखनऊ इकाई में सेवा भाव के साथ समय समर्पित करने वाले व्यापारियों को ही पदाधिकारी बनाया गया है।

बैठक में संगठन के संरक्षक वेद रतन श्रीवास्तव, महामंत्री राजीव कक्कड़, अनुज गौतम, दीपेश गुप्ता, हरीश मलानी, राजीव अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह, महेश चंद राठौर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नाग, शिशिर सिंह, फुरकान कुरैशी, डॉ. शाश्वत विद्याधर, विजय प्रकाश अग्रवाल, सरबजीत सिंह, किशोर कुमार शर्मा, नरेंद्र त्रिपाठी, संगठन मंत्री मो. नसीम, मंत्री ललित शर्मा, प्रचार मंत्री लाल बहादुर, संजय निधि अग्रवाल सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।