Tuesday , November 12 2024

मानस गार्डन में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीजोत्सव

सुधा बनी ब्यूटी क्वीन और उर्वशी तथा बबिता रहीं रनर-अप

हरे रंग की सुंदरता से पूरा गार्डन हो गया शिवमय

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मानस गार्डन कॉलोनी की महिला मण्डली ने बहुत धूमधाम और पारम्परिक तरीके से तीजोत्सव मनाया। कार्यक्रम में सुधा मिश्रा को तीज क्वीन चुना गया, जबकि उर्वशी बबिता पहली और उर्वशी दूसरी रनर-अप रहीं। इस उत्सव में महिलाओं और बच्चों के हरे रंग के कपड़े और पार्क की हरियाली से सावन की घटा उमड़ पड़ी थी। 

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने कई डांस परफ़ॉर्मेंस दिया। ख़ासकर ‘चूड़ी जो खनकी हाथ में’ और ‘सजना है मुझे सजना के लिए’ गाने पर खूब मस्तियाँ हुईं। कई भोजपुरी गीतों पर हुए नृत्य ने पारम्परिक भोजपुरिया झलक भी पेश किया। वहीं अवध के पारम्परिक गीतों पर महिलाओं ने खूब डांस किया। हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम के दौरान सुधा मिश्रा समेत कई महिलाओं ने अपनी गायकी के हुनर को भी पेश किया। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष बबिता चतुर्वेदी, प्रियंवदा पांडेय, सुधा मिश्रा, उर्वशी चौबे, अनु सिंह, गुंजन श्रीवास्तव, अनामिका सक्सेना, श्रद्धा सिंह और नमिता सिंह उपस्थित रहीं।