लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कला भारती ट्रस्ट द्वारा राजाराम पाल सिंह पार्क, कैसरबाग में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में वट, पीपल, नीम, आम, शमी, आंवला, पाकड़, मीठा नीम, चांदनी आदि के पौधे रोपित किये गए। छोटे बालक युसूफ के हाथ से भी आम का पौधा लगवाया गया और युसूफ ने अपने प्रत्येक जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का संकल्प भी लिया। भोजपुरी कवि कृष्णानन्द राय ने वृक्षों के महत्व, पर्यावरण के प्रति समाज को जागरूक किया। पालिथीन से नदियों को कैसे साफ एवं स्वच्छ रखना है की जानकारी देने के साथ ही कपड़े के थैले के प्रयोग का संदेश दिया।

मुकेश सिंह चौहान ‘मुकेशानन्द’ (ओज कवि) ने पौधों को निशुल्क उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया और तिरंगे पर बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया। राजेश चन्द्र जायसवाल (अध्यक्ष कला भारती ट्रस्ट) ने सभी उपस्थित योगनी बहनों एवं स्वयं सेवक संघ, माधव शाखा के सभी स्वयं सेवक मित्रों का विशेष रूप से विकास कादिमी एवं हर्ष कनोदिया का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने में पौधे भी उपलब्ध करवाए दिया। डा. शाकिर सुल्तान हाशमी ने पौधे उपलब्ध कराए और पुनः शीघ्र ही पौधरोपण कराने की बात कही।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal