Friday , January 10 2025

हेपेटाइटिस के लक्षण व बचाव के प्रति किया जागरूक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सिद्धार्थ नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र ठाकुरगंज में एसपीवाईएम एवं पाथ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय समाज सेवा संस्थान ने विश्व हैपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आईडीयू, नशा व्यसनियों और उनके परिवार के लगभग 60 प्रतिभागी उपस्थित रहे। केजीएमयू के डा. धीरेन्द्र सिंह द्वारा हैपेटाइटिस के लक्षण व बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही एसपीवाईएम की रिसर्च कोआर्डिनेटर मुक्ता शर्मा द्वारा विश्व हैपेटाइटिस दिवस की थीम ‘‘हम इन्तजार नहीं करेंगें‘‘ पर चर्चा की गयी तथा फिल्म द्वारा हैपेटाइटिस के विषय में रोचक जानकारी दी गयी। सत्र में प्रतिभागियों को जोड़ने के लिए गुब्बारे उड़ाकर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया। जिसमें संस्था के चेयरमैन महावीर प्रसाद सहित जितेन्द्र कुमार वर्मा, अंजली आनन्द, आशीष वर्मा, राज किशोर, आशीष कुमार आदि उपस्थिति रहे।