लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली एवं सृजन फाउंडेशन के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘सजग’ के अंतर्गत निरंतर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को टेढ़ी पुलिया चौराहे पर सृजन फाउंडेशन एवं जनविकास महासभा के संयुक्त तत्वावधान में एक अनोखा जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डीसीपी ट्रैफिक आईपीएस आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में कछुए की तरह कपड़े पहने बच्चों की कछुआ सेना (Tortoise Force) ने बिना हेलमेट ड्राइव कर रहे लोगों को रोककर उनको हेलमेट के महत्व को समझाया। जानकीपुरम विस्तार स्थित Daffodils स्कूल के कछुआ सेना के बच्चों ने संदेश दिया कि हम अपने साथ हेलमेट लेकर चलते हैं तो आप क्यों नहीं चलते? बहुत से ऐसे लोग मिले जो हेलमेट पहने तो थे लेकिन उसकी स्ट्रिप नहीं बंधी थी या टूटी हुई थी। ऐसे लोगों को स्ट्रिप बंधे होने के फायदे के बारे में बताया गया। डीसीपी आशीष ने सृजन फाउंडेशन के इस अनोखे कांसेप्ट की बहुत तारीफ की। सभी बच्चों को मुख्य अतिथि के हाथों मैडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।

इस अवसर पर जनविकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी, प्रदेश मंत्री अजय यादव, संयोजक-योग प्रकोष्ठ विजय कांत श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री एवं सृजन फाउंडेशन की सचिव दिव्या शुक्ला, हीरो मोटोकॉर्प लखनऊ के सेफ्टी मैनेजर पंकज शर्मा, मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल से सैय्यद एहतेशाम, ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, Daffodils स्कूल की प्रिंसिपल शाज़िया सिद्दीकी, मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, डॉ. अर्चना सक्सेना, रेखा पटेल, डॉ. अमित सक्सेना उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal