Thursday , November 14 2024

SCIENCE CITY : छात्रों को बताई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं ड्रोन प्रौद्योगिकी की बारीकियां

‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता – ड्रोन प्रौद्योगिकी’ पर लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान सह प्रदर्शन का हुआ आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नवप्रवर्तन केंद्र –आंचलिक विज्ञान नगरी में बुधवार को ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – ड्रोन टेक्नोलॉजी’ पर एक इंटरैक्टिव लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान एवं सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिलिंद राज (द ड्रोन मैन ऑफ इंडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – रोबोटिक्स विशेषज्ञ एवं शोधकर्ता) ने किया। जिसके अंतर्गत कई विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं नवप्रवर्तन केंद्र के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

सत्र के दौरान छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं ड्रोन प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं उसकी असेंबली के बारे में सीखा। कार्यक्रम के अंत में केंद्र के परिसर में विभिन्न ड्रोनों का प्रदर्शन भी किया गया। सत्र समापन पर प्रतिभाग करने वाले छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रोन प्रौद्योगिकी से संबंधित कई प्रश्न भी पूछे। इस कार्यक्रम में लगभग 265 छात्रों, शिक्षकों और नवप्रवर्तन केंद्र के सदस्यों ने भाग लिया।