Friday , September 13 2024

मनकामेश्वर वार्ड में मनाई गई शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत की आज़ादी के प्रमुख नायक पंडित चन्द्रशेखर आजाद की 117वीं जयंती मनकामेश्वर वार्ड स्थित चन्द्रशेखर आजाद पार्क में धूमधाम से मनाई गई। क्षेत्रीय पार्षद रंजीत सिंह द्वारा आयोजित संगोष्ठी में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं, बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों ने चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संगोष्ठी में सुनील पटेल, विष्णु तिवारी, उदय सिंह, सुशांत वर्मा ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बाल्यकाल से लेकर उनके जीवन के अंतिम दिन तक की कार्यशैली पर प्रकाश डाला।