सभी रोटेरियंस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रोपित पौधों को बचाने का लिया संकल्प
लखनऊ (टेलिस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा शनिवार को वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के सह-मंडलाध्यक्ष रोटेरियन मनीष बंसल की अध्यक्षता में रोटरी क्लब लखनऊ वेस्ट, रोटरी क्लब लखनऊ राजधानी एवं रोटरी क्लब लखनऊ खास द्वारा गोमती रिवरफ्रंट स्थित मिनी स्टेडियम के पास विभिन्न प्रजाति के लगभग 100 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के सह-मंडलाध्यक्ष रोटेरियन मनीष बंसल ने बताया कि रोटरी क्लब जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से लखनऊ शहर को हरा-भरा बनाने व लाखों पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रयासरत है। जितने अधिक पेड़ होंगे, पर्यावरण भी उतना ही शुद्ध रहेगा। वहीं रोटरी क्लब लखनऊ खास के अध्यक्ष रोटेरियन अनिकेत अनि ने कहाकि वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। रोटरी क्लब लखनऊ वेस्ट के अध्यक्ष रोटेरियन कमलाकर तिवारी ने कहाकि पर्यावरण का संरक्षण सिर्फ हमारा कर्तव्य नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है और प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। रोटरी क्लब लखनऊ राजधानी के अध्यक्ष रोटेरियन पियूष सिंह ने कहाकि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए हम सबको वृक्ष लगाना चाहिए। उन्होंने वृक्ष के महत्व एवं परोपकार के विषय मे भी बताया।
अभियान के दौरान, रोटेरियन अमित जायसवाल, अमरीश माथुर, रीता जायसवाल, राखी बंसल, मनिंद्र श्रीवास्तव , दिलीप बाजपेई, अखिलेश सक्सेना, अनिल निगम, डॉ. विजय निगम, पीएन बलिया इत्यादि उपस्थित थे और प्रत्येक ने कम से कम एक पेड़ लगाया। उन्होंने यह भी प्रतिज्ञा की कि वे इन पेड़ों की तब तक देखभाल करेंगे जब तक ये पूरी तरह बड़े नहीं हो जाते।