Thursday , January 2 2025

पौधरोपण संग काव्यांजलि से किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ। कुर्सी रोड स्थित यशोराज ट्रस्ट के तत्वावधान में आइडियल डिग्री कॉलेज के प्रांगण में ट्रस्ट के संस्थापक स्व. राजकुमार गुप्त के जन्मदिन के अवसर पर आम, पीपल, नीम, बरगद के पौधों का रोपण महाविद्यालय प्रबंधक माया आनंद, ममता शुक्ला, पूजा गुप्ता, सुमित, ऋषभ गुप्ता ने किया। प्रबंधक माया आनंद ने बताया कि स्व. राजकुमार गुप्त पर्यावरण प्रेमी होने के साथ ही साहित्य में रुचि रखते थे उनकी प्रेरणा से पांच सौ पौधों को आइडियल डिग्री कॉलेज के आसपास लगाने के साथ वितरण करने का काम किया जाएगा। 

इस अवसर पर काव्यांजलि कार्यक्रम में अंबरीश अम्बर ने अपनी ओजस्वी कविताओं से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। वही रायबरेली से हास्य कवि अनिल श्रीवास्तव लल्लू ने सभी दर्शकों को हंसा हंसा कर सबको लोटपोट कर दिया। भोजपुरी कवि कृष्णानंद ने प्रकृति की रक्षा जरूरी पर कविता सुनाई, वही डॉ. श्रवण कुमार राज, डॉ. भक्तराज शास्त्री ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।

इस अवसर पर महेश त्रिवेदी, अक्षय भाई, डॉ. विकास श्रीवास्तव, बीना भण्डारी, ओमकार जयसवाल, भारत भूषण गुप्ता, अनुराग साहू, गोविंद साहू, डॉ. शैलेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, इं. क्रांति, हरिराम जयसवाल, डॉ. मनोज गुप्ता, पप्पू पाल, अमित, रवि, एके शर्मा, नरेंद्र, पूजा गुप्ता, प्रधानाचार्य ममता शुक्ला उपस्थित रहे।