लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एवं सृजन फाउंडेशन की सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘सजग’ के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में हरदुइया बाजार, नगराम स्थित सीपी एल इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

बच्चों को ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के सेफ्टी मैनेजर पंकज शर्मा ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं को बहुत ही रोचक तरीके से समझाया। हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं, जान से बचने के लिए ज़रूरी है, यह संदेश दिया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पेंटिंग बनाई थीं। सभी बच्चों को सृजन फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना एवं पंकज शर्मा द्वारा मैडल पहनाकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा अभियान सजग की पुस्तिका एवं प्रतिभागिता सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal