Monday , November 10 2025

AKTU : एक सप्ताह में देना होगा सुझाव

लखनऊ। नई शिक्षा नीति 2020 को जल्द से जल्द लागू करने के लिए राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में मौजूद चुनौतियों समस्याओं तथा संस्थानों के अधिनियम पर नियमावली व अन्य रेगुलेशन में परिवर्तन के लिए सुझाव मांगे गए हैं। एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देश पर कुलसचिव जीपी सिंह ने पत्र जारी कर सभी संबंध संस्थानों से 1 सप्ताह में अपने सुझाव विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है।