Sunday , September 8 2024

लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजे गए वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राधारमण चित्रांशी

लखनऊ। भारत एकता टाइम्स समाचार पत्र ने अपने 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राधा रमन चित्रांशी जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। डॉ. राधा रमन चित्रांशी को एक समाचार लिखने के कारण आपातकाल में 6 घंटे की जेल हुई थी। डॉ. राधा रमन चित्रांशी बनारस के सबसे चर्चित और कर्मठ पत्रकार है, जिन्होंने आपातकाल में सरकार से लोहा लिया था। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में गिराई गई बाबरी मस्जिद का सबसे पहले समाचार उस समय के उनके अखबार गाँडीव को दिया था, जिसकी हजारों प्रतियां उस दिन बिकी और जो अखबार नहीं पा सका उसे फोटो स्टेट कॉपी दी गई।

इस अवसर पर बनारस के मेयर अशोक तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितथे। उन्होने कहाकि आज ही के दिन 1975 मे आपातकाल की घोषणा करने वाले आज लोकतंत्र की नुमाइंदगी कर रहे हैं। आज उन्हें अपने देश का लोकतंत्र खतरे में दिख रहा है। आज भारत एकता टाइम्स में अपने तमाम ब्यूरो चीफ, प्रतिनिधियों और कार्यालय प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। पूर्व में भारत एकता टाइम्स ज्योतिषाचार्य लक्ष्मण प्रसाद द्वारा शुरू किया गया था। जिसे बाद में महेंद्र कुमार गुप्ता ने उनकी मृत्यु के बाद खरीद लिया था और तबसे निरंतर प्रकाशन हो रहा है। अखबार का स्वरूप बहुत अच्छा बना दिया गया है, लेखन, मुद्रण सभी कुछ उच्च दर्जे का हो चुका है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।लक्ष्मी ग्रूप के डा. अशोक कुमार राय, हरसेवानंद आश्रम के बाबा, संनबीम ग्रुप के हर्ष मधोक, मनोरम चित्रांशी, भारत एकता टाइम्स के महेन्द्र कुमार गुप्ता, सत्येन्द्र  श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया।कार्यक्रम का संचालन अर्चना हलदर ने किया।