लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शीत लहर के प्रभाव को देखते हुए निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाख जी. ने बुधवार रात्रि नगर क्षेत्र के डालीगंज, सीतापुर रोड, मोहिबुल्लापुर सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबलों का वितरण किया तथा खुले में रह रहे लोगों को रैन बसेरों में भेजने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने डालीगंज एवं पल्टन छावनी स्थित रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया। पल्टन छावनी आश्रय गृह के केयर टेकर ने बताया कि यहां महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग ठहरने की व्यवस्था है। वर्तमान में रैन बसेरे में 65 लोग आवासित हैं, जबकि इसकी कुल क्षमता 75 बेड की है। रैन बसेरे में अलाव, हीटर सहित ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था उपलब्ध पाई गई। इसके अतिरिक्त यहां न्यूनतम मूल्य पर दो समय भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन की सुविधा भी मौजूद है।
निरीक्षण के दौरान दोनों रैन बसेरों में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, बिस्तर एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त कंबलों की उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरों में ठहरे लोगों को कंबलों का वितरण भी किया गया।

शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। साथ ही रात्रिकालीन गश्त एवं फील्ड भ्रमण को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण असुरक्षित न रहे। जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्थानीय अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं नगर निगम के जोनल कार्यालयों को सौंपी गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की विभिन्न तहसीलों में उप जिलाधिकारियों द्वारा तथा नगरीय क्षेत्र में स्थानीय अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं नगर निगम के जोनल अधिकारियों द्वारा कंबल वितरण एवं रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, नगर निगम के जोनल अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal