Wednesday , January 8 2025

AKTU के छात्रों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका

– श्रीराम फाइनेंस ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड कराने जा रही है कैंपस प्लेसमेंट

– फ्रेशर्स को कंपनी में काम करने का मिलेगा अवसर,

– चयनित छात्रों को कंपनी देगी आकर्षक पैकेज

लखनऊ। यदि आप डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। दरअसल, विश्वविद्यालय के छात्रों को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। यदि आपमें प्रतिभा है तो विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लेकर फाइनेंस के क्षेत्र में काम करने वाली नामी कंपनी श्रीराम फाइनेंस टांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड से जुड सकते हैं। कंपनी न केवल चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज देगी बल्कि बेहतर पद भी मिलेगा।

कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में यह कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सत्र 2022-23 बैच के बीटेक मैकेनिकल, सिविल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्रों को 9 जुलाई तक पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद कंपनी की ओर से परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें सफलता के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में सफल छात्र को कंपनी की ओर से बतौर मैनेजमेंट टेनी यूपी और अन्य प्रदेश में नियुक्त किया जाएगा। वहीं अंतिम रूप से चयनित छात्र को कंपनी की ओर से सालाना दो लाख 90 हजार से 3 लाख 17 हजार रूपये दिया जाएगा। टेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो0 अरूमिणा वर्मा के नेतृत्व में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इसमें छात्र शामिल होकर फाइनेंस के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। कंपनी में चयनित छात्र को प्रशिक्षण के दौरान करीब एक साल कॉमर्सियल वाहन फाइनेंस में काम करने का मौका मिलेगा। साथ ही फील्ड सहित अन्य अवसर भी कंपनी की ओर से दिये जाएंगे। जिससे कि भविष्य में चयनित छात्र बेहतर कर सकें। आपको बता दें कि पिछले दो तीन महीनों में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों की आधा दर्जन मल्टीनेशनल में काम करने का मौका मिला है।